Homeदेशबिहारराजनीति

हर बूथ पर मजबूत संगठन से ही मिलेगी जीत: मनीष वर्मा

बांका:जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे पर बांका पहुंचे। उन्होंने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों बांका, अमरपुर, कटोरिया, बेलहर और धोरैया में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। हर क्षेत्र में अलग-अलग बैठक कर संगठन की स्थिति, मतदाता संपर्क और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की।

मनीष वर्मा ने कहा कि पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। जो चुपचाप समाज के बीच रहकर सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक है। हर बूथ पर मजबूत संगठन ही जीत की कुंजी है। सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं जैसे हर घर नल का जल, सात निश्चय योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और तकनीकी प्रशिक्षण की जानकारी हर घर तक पहुंचनी चाहिए। इन योजनाओं की सफलता की कहानी लोगों को बताना हमारी जिम्मेदारी है।

अपने दौरे में मनीष वर्मा कई कार्यकर्ताओं के घर गए। चाय पी, भोजन किया और सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव और सम्मान ही जदयू की सबसे बड़ी पूंजी है।

दौरे के दूसरे दिन 07 जून को वे जिले की कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों के साथ विशेष बैठक करेंगे। साथ ही वरिष्ठ और जमीनी कार्यकर्ताओं से घर जाकर मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा।

इस मौके पर जदयू के जिला प्रभारी मनोज राम, विधानसभा प्रभारी संजीव सिंह, नजम इकबाल, विजय कुमार बेसरा, हरिहर तांती, सुड्डु साई, सुषमा सिंह, पिंकी भारती, क्रांति कुशवाहा, निखिल बहादुर सिंह, सुरज, हँसदा, विनोद चंद्रवंशी, अमरेन्द्र मंडल, दीपक भारती, भैरव मंडल, राजीव रंजन चौधरी, राकेश ओझा, हरिहर तांती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।