Homeबिहार

महाराजगंज में 4 अप्रैल को होगा अनुमंडल अधिवक्ता संघ का चुनाव

महाराजगंज(सीवान)महाराजगंज अनुमंडल अधिवक्ता संघ का चुनाव 4 अप्रैल को होगा। इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि महाराजगंज अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव की तिथि घोषित कर दिया गया है। 25 मार्च से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।नामांकन 25 मार्च से लेकर 26 मार्च को 3 बजे तक होगा। नामांकन पत्र की समीक्षा 28 मार्च की 3 बजे दिन तक होगी। नाम वापसी 29 मार्च को 3 बजे तक।नामांकित प्रत्याशियों के सूची का प्रकाशन 30 मार्च को होगा।4 अप्रैल को मतदान होगा, मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा तथा मतगणना उसी दिन मतदान के बाद होगा।मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि महाराजगंज अनुमंडल अधिवक्ता संघ के कुल 54 मतदाता है।

मुख्य निर्वाची अधिकारी बने विजय कुमार सिन्हा

महाराजगंज अनुमंडल अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चार सदस्यीय निर्वाचन आयोग की टीम का गठन किया गया है। जिसमे वरिष्ठता के क्रम में विजय कुमार सिन्हा को मुख्य निर्वाची अधिकारी बनाया गया है, जबकि वशिष्ठ कुमार सिंह को सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है तथा गजेंद्र प्रसाद सिंह और आमोद कुमार भानु को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।