Homeदेशधर्मबिहार

आइओसीएल मोतिहारी में लेवल-3 मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

मोतिहारी(बिहार)इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के मोतिहारी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और पीओएल टर्मिनल में लेवल-3 आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की उपस्थिति में हुई इस ड्रिल का उद्देश्य प्लांट कर्मियों और जिला प्रशासन की आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को परखना और मजबूत करना था।

लेवल-3 आपातकाल वह स्थिति होती है, जब प्लांट स्तर पर नियंत्रण संभव नहीं रहता। ऐसे में जिला प्रशासन, अग्निशमन सेवा और चिकित्सा टीम जैसी बाहरी एजेंसियों का हस्तक्षेप जरूरी हो जाता है। इस तरह की आपात स्थिति में बड़े पैमाने पर आग, खतरनाक पदार्थों का रिसाव या विस्फोट जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिनका असर प्लांट परिसर से बाहर भी पड़ सकता है।

मॉक ड्रिल की सफलता पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास प्लांट की मजबूत तैयारी और जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय को दर्शाता है। ऐसी ड्रिल से वास्तविक आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता मजबूत होती है। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) राजेश्वरी पांडे ने कहा कि आग पर नियंत्रण की दक्षता सराहनीय रही। संयंत्र की अग्नि सुरक्षा क्षमता और बाहरी एजेंसियों के साथ समन्वय प्रभावी रहा। अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि अभ्यास के दौरान टीमवर्क और त्वरित प्रतिक्रिया प्लांट की सुरक्षा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस मॉक ड्रिल से सभी हितधारकों को सीखने का अवसर मिला। इससे सक्रिय सुरक्षा उपायों और समन्वित आपातकालीन प्रतिक्रिया की अहमियत को बल मिला। संयंत्र प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम (आपदा), एसडीएम मोतिहारी, एसडीएम रक्सौल, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, जिला अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन सेवा कर्मी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (पीएचसी सुगौली) मौजूद रहे।