जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
सारण(एकमा)जिले के उच्च विधालय परसा के परिसर में 10वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया। मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रो. रणजीत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि – प्रो. रामप्रवेश पंडित, विनोद कुमार अध्यक्ष’ सारण माध्यमिक शिक्षक संघ, श्रीमती लालती देवी, समाजसेवी, कुंदन तिवारी ,अर्जुन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
आयोजक समिति के सचिव शिक्षक शशि कांत व कैरियर मैंटर अर्जुन सिंह ने आए अतिथियो को अंगवस्त्र फूल माला से स्वागत किया। सभी ग्रुपों से परीक्षा में टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं का मंच पर मौखिक परीक्षा लिया गया, इस परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को टॉपर का दर्जा प्राप्त हुआ।विभिन्न वर्गों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों को साईकिल, चांदी का नोट, घड़ी ,बैग, मेडेल सहित पठन पाठन समाग्री के साथ प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि ग्रुप A – प्रथम – सारिका कुमारी, द्वितीय- आकाश कुमार, तृतीय – सचिन ग्रुप B – प्रथम-निक्की कुमारी, द्वितीय – अनुभव मन, तृतीय – शशिकांत साह ग्रुप c – प्रथम – मो’ दानिश मोइन अंसारी, द्वितीय – अंकुश कुमार, तृतीय-माही कुमरी ग्रुप D – शुभम शर्मा, द्वितीय – आयुष कुमार, तृतीय – जहान्वी सिंह
ग्रुप E- आदर्श कुमार द्वितीय – अमन कुमार, तृतीय – युवराज कुमार के साथ 700 बच्चों को सम्मानित किया गया।मंच संचालन – अनिस कुमार और पप्पु सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने आए सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के हाथ में देश का भविष्य है। इन्हें सही मार्ग दर्शन एवं सुविधा मिले तो निश्चित रूप से विकसित राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।वही सचिव शशि कांत ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में निजी शिक्षण संस्थान के संचालक ,कोचिंग संस्थान के अन्य शिक्षण गन सहित जिले के तमाम सभी शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्हें धन्यवाद दिया और आगे कहा कि इस तरह के प्रतिभा खोज परीक्षा से छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।जिससे वह अपने जीवन में पढ़ाई लिखाई के प्रति और ज्यादा जागरूक होते हुए मेहनत करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, बलिराम सिंह, राजन कुमार, शंकर सिंह, शंकर शर्मा, मोहम्मद अलाउद्दीन, परशुराम साह, दीपू तिवारी, संजीत कुमार, कुंदन सिंह, पवन प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे