Home

स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श है:डॉ. बाल्मीकि कुमार


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के पंडित के रामपुर गांव के डॉ. मनोज कुमार के आवास पर बुद्ध प्रज्ञा कोचिंग सेंटर के सहयोग से स्वामी विवेकानंद के जन्म सप्ताह पर स्वामी विवेकानंद और भारतीय युवा वर्ग विषय पर व्याख्यान आयोजित की गई।व्याख्यान में मुख्यातिथि अतिदेवनन्द महाराज व मुख्य वक्ता रामजयपाल कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. बाल्मीकि कुमार उपस्थित थे।व्याख्या को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि अतिदेवनन्द महाराज ने स्वामी विवेकानंद के द्वारा देश के युवाओं की भूमिका एवं बेहतर छात्र बनने के आवश्यक गुण की चर्चा की।तथा उन्होंने ने बेहतर छात्र बनने के लिए पांच बिंदु बताए।मुख्य बक्ता डॉ. बाल्मीकि कुमार ने कार्यक्रम के सम्बोधन में कहा कि स्वामीजी युवाओं के आदर्श है।

उन्होंने ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा था कि मुझे एक सौ नवजवान नचिकेता की तरह मिल जाए तो देश को नई दिशा दे सकता हूँ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रघु सरण प्रसाद ने किया। अन्य बक्ताओ में मोहम्मद हासिम अंसारी,अनिरुद सिंह,मोहन कुमार,सवेश माँझी,परशुराम राम,संजय प्रसाद,राजीव रंजन कुमार,वीरेंद्र महतो,रंजन कुमार,चंदन कुमार,अंकित,कुमार,करण कुमार,रवि कुमार,सोनु कुमार,राकेश कुमार,जयप्रकाश राम,धीरज कुमार,धनंजय कुमार,पंकज कुमार आदि शामिल थे।