Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मणिकपुरा पंचायत के मुखिया ने चलाया जागरूकता अभियान

बनियापुर (सारण) प्रखड के मणिकपुरा पंचायत की मुखिया के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व् सम्पूर्ण लाक डाउन का अनुपालन के लिए जागरूकता अभियानचलाया गया ।जहा लोगो से आग्रह करती ग्राम पंचायत राज मनिकपुरा की मुखिया रीता सिंह,सह सचिव प्रखंड मुखिया संघ बनियापुर, एवं नीरज कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख बनियापुर ने बताया कि देश मे फैल रहे कोरोना महामारी के रोक थाम के लिए सबसे जरूरी है की आप अपने घरो में रहे समाजिक दुरी बना कर रहे बिना अतिआवश्यक् कार्य के घर से बाहर न निकले।साफ सुथरी वतावरण में स्वच्छ रहे।

उन्होंने ,जागरूकता अभियान के तहत लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी ग्रामीण जनता को बताया की घर मे रहे ,सुरक्षित रहें।लक्ष्मण रेखा पार नही करे।
कोरोना = कोई रोड पे निकले ना
आप सुरक्षित ,,तो हम सुरक्षित है।