ईद की खुशियां”कोरोना संकट” में हुआ लाॅकडाउन
मुसलमानों ने घरों में पढ़ी नमाज,ईदगाह हुआ वीरान
न गले मिले,न हाथ मिला,सबने दिल से कहा ईद मुबारक
हाजीपुर (वैशाली)देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच ईद की खुशियां भी लाॅकडाउन हो गई।सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करते हुए जिले के सभी प्रखंड के मुसलमानों नें खुशियों के सबसे बड़े त्योहार ईद उल फित्र को सादगी के साथ मनाया।यहां तक कि मुसलमानों ने लाॅकडाउन के पालन में इतिहास रचते हुए आजादी के बाद पहली बार ईदगाह को वीरान कर अपने-अपने घरों मे पूरे परिवार के साथ नमाज अदा की और ईद मनाया।मुसलमानों ने इस अवसर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए न तो किसी से हाथ मिलाया न गले मिले मगर सभी ने एक-दूसरे को दिल की गहराईयों से ईद मुबारक पेश किया।वहीं पूरे देश में अलग अंदाज के साथ ईद मनाने को लेकर जिले के जन्दाहा बाज़ार में जारी परंपरा भी लाॅकडाउन के कारण टूट गया।बताया जाता है कि यहां के मुसलमान ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी के घर पर जाते हैं और एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद देते हैं और थोड़ा सा भी सेवइ जरूर खाते हैं।यह परंपरा सदियों पुरानी है जो शायद आजादी के बाद पहला मौका है जब लोग घरों में ही नमाज पढ़ी और अपने-अपने घरों में ही कैद हो गए।हालांकि कुछ घरों पर मिलने-जुलने वाले लोगों ने भी पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद पेश किया व सेवइयां खायी।वहीं मुसलमानों ने कहा कि यह ईद जिंदगी भर याद रहने वाली है।अक्सर लोग ने कहा कि अपनी उम्र में पहला ईद इस तरह मनायें हैं।मुसलमानों ने नमाज के बाद खुदा की बारगाह में देश को जल्द कोरोना से निजात की दुआ मांगी।जबकि बच्चों ने ईदी का तोहफा पाकर ईद की खुशी का इजहार किया।जिले के हाजीपुर,लालगंज,पटेढी,बेलसर,गोरौल,भगवानपुर,वैशाली,चेहराकलां,महुआ,पातेपुर,महनार,सहदेई बुजुर्ग,देसरी,बिदुपुर,राघोपुर प्रखंड में भी ईद सादगी से मनाया गया।
वहीं ईद को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता