Home

दर्जी का बेटा बीपीएससी क्वालीफाई कर बना सहायक अभियंता, गांव में जश्न

अपने दर्जी पिता के साथ वाहिद अंसारी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव के लाल वाहिद अंसारी ने बिहार लोक सेवा आयोग(इंजीनियरिंग)की परीक्षा पास कर राज्य में जिले का नाम रोशन किया है।एक दर्जी असलम अंसारी व कसिदन वेगम का पुत्र अपने बिपरीत हालातों को पार कर यह सफलता हासिल की है। ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर उन्होंने यह मोकामा हाशिल किया है।उन्होंने यह सिद्ध कर दिखा दिया है कि मेहनत के आगे परिस्थितियां आपके रास्ते को रोक नहीं सकती।उन्होंने जहाँ चाह है वहा राह है को चरितार्थ किया है।एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट से वर्ष 2009में मैट्रिक की परीक्षा 82.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बना था।इंटर विज्ञान 2011 में लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, सारण से पास कर गोल इंस्टिट्यूट पटना से सम्मानित होकर स्कॉलरसिप प्राप्त किया।बीटेक एमआईटी मुजफ्फरपुर से सिविल में किया।एमटेक एनआईटी पटना से करने के बाद अपने डिपार्टमेंट में सेकेंड टॉपर बना।एमटेक करने के बाद मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज पटना में गेस्ट प्रोफेसर के रूप में काम करते हुए सिविल सेवा की तैयारी की।बीपीएससी(इंजीनियरिंग)की परीक्षा में सामान्य कोटि में 41 वां रैंक हाशिल कर सहायक अभियंता बना।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता असलम अंसारी मां कसीदन बेगम सहित गुरुजनों को दिया है।उसके सफल होने पर गांव में जश्न का माहौल है लोग बधाई दे रहे है।बधाई देने वालो में एसएस उच्च विधालय के प्रचार्य लालबाबू कुमार, सुजीत पांडेय,नन्हे खां, डॉ अब्दुल हासिम अंसारी,प्रमोद कुमार राय,डॉ समशुदीन ,कमलेश चौरशिया,मुखिया हसनैन खां,दिनेश पांडेय, सरपंच तारकेश्वर लाल,इनाम हुसैन,शबया खातून, रईश अंसारी,गणि मियां,ललन द्वेदी आदि लोग शामिल है।