Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सहरसा में किशोर एवं किशोरियाँ समय पर लें अपनी दूसरी डोजः जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को दी जा रही है उनकी दूसरी डोज:
18 प्लस के 87 प्रतिशत से अधिक लोग हैं आच्छादित:

सहरसा(बिहार)कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण लगातार जारी है। 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोरोना टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लगी हुई हैं। जिले में इन दिनों चल रही 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले लगभग सभी परीक्षार्थियों द्वारा अपना कोरोना का टीका लिया जा चुका है। आसन्न 10 वीं परीक्षा से पूर्व सभी पात्र परीक्षाथिर्यों को कोरोना टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें टीका लगाने का काम प्रतिदिन कर रहा है।

15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को दी जा रही उनकी दूसरी डोज:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया सरकार द्वारा 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 3 जनवरी से कोरोना का टीका लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया था। किशोर एवं किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। जिसकी दूसरी डोज 28 दिनों के बाद देनी है। ऐसे में जिले में इस आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को दूसरा डोज लेने का समय आरंभ हो चुका है।

समय पर दूसरी डोज लेने की अपील:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को समय पर अपनी दूसरी डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि कोवैक्सीन की दूसरी डोज मात्र 28 दिनों के बाद ही दी जानी है। ऐसे में 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को चाहिए कि जिनका कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने का समय हो चुका है वे अपनी दूसरी डोज समय पर अवश्य लगायें। ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णतः सुरक्षित हो जायें।

18 प्लस के 87 प्रतिशत से अधिक लोगों को किया जा चुका है आच्छादित:
जिले में कोरोना टीकाकरण आच्छादन की प्रगति से अवगत कराते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया जिले में 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के अनुमानित लक्ष्य 1 लाख 29 हजार 803 के विरुद्ध 81 हजार से अधिक लाभुकों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है।

वहीं 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के अनुमानित लक्ष्य 12 लाख 85 हजार 068 के विरुद्ध अबतक 11 लाख 61 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है। उन्होंने बताया जिले में 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादन की बात करें तो अबतक 10 लाख 26 हजार 611 लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।