Home

महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि ने किया माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय तथा सांची बौद्ध विश्वविद्यालय से एमऒयू

कुलपति प्रो संजीव कुमार शर्मा ने किए हस्ताक्षर

भोपाल/ मोतिहारी
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार ने सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो के दौरान मध्य प्रदेश के दो ख्यात विश्वविद्यालयों, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल व सांची बौद्ध – भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, सांची के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) किया। इस समझौते के तहत मध्यप्रदेश स्थित दोनों विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक एवं शोध के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।
‘मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग’ पर कुलपति, प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश तथा सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीरजा अरुण गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के संगठन सचिव मुकुल कनिटकर एवं विशिष्ट अतिथि इंदिरा गांधी कला केंद्र, दिल्ली के सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी का सानिध्य तथा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो के दौरान दोनों संस्थानों तथा केविवि के मध्य हुए समझौते के तहत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम, स्पॉन्सर्ड पी-एच.डी., कलेबोरटिव प्रोजेक्ट समेत अन्य कई बिंदुओं पर परस्पर सहयोग किया जाएगा।
कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने एमओयू को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा। तीनों संस्थाओं के विद्यार्थी, शोधार्थी व प्राध्यापक एक दूसरे के वैविध्य को जान और समझ सकेंगे, जो सुखद होगा। शोध एवं अनुसंधान की प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि देश में शोध की प्रवृत्ति एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए तीनों विश्वविद्यालय मिलकर वर्कशॉप, कान्फ्रेंस एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन करेंगे। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि तीनो संस्थानों की लाइब्रेरी एवं अन्य संसाधनों का विद्यार्थी एवं शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही शैक्षणिक उन्नयन एवं समाज उपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे। इस समझौते के तहत तीनों विश्वविद्यालय परस्पर मिलकर वर्कशॉप एवं अन्य आयोजन के साथ-साथ विविध एक्सटेंशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकेंगे।

इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश ने कहा कि यह समझौता परस्पर अकादमिक सहयोग एवं विशेषकर मीडिया कौशल संवर्धन, प्रायोगिक कौशल को लेकर है। इससे दोनों संस्थानों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों में अकादमिक गुणवत्ता वृद्धि होगी। शोध कार्यों को नई दृष्टि मिलेगी तथा एक दूसरे की कार्य संस्कृति को भी जानने और समझने को अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ओर से मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. साकेत रमण व जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा भी उपस्थित थीं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. पवन सिंह मलिक, सतेंद्र डेहेरिया समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें। सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल सदस्य भी इस दौरान उपस्थित थे। एमओयू हस्ताक्षर से एमजीसीयूबी और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि नीति आयोग,भारतीय शिक्षण मंडल, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार, यूजीसी व देश के अग्रणी शिक्षा नियामक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो का आयोजन 15 से 17 मार्च तक भोपाल में किया जा रहा है।