Homeदेशबिहार

गरीब वंचित कोई उपास न सोए यही कोशिश हो रही है -शशिभूषण

बनियापुर (सारण ) बनियापुर विधान सभा स्तर पर सभी पंचायतो में कार्यकर्ता लगे हुए है।हमारी प्रयास है कि इस लम्बे लॉक डाउन में गरीब मजदूरो की मदद का मात्र यह प्रयास है कोई गरीब वंचित परिवार उपास न सोए।यह बाते भाजपा के भावी प्रत्यासी शशिभूषण सिंह ने कही ।उन्होंने कहा की पुरे विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जब तक कोरोना महामारी में लाक डाउन रहेगा तब तक ये सेवाए जारी रहेगी।वही प्रदेशो में फसे लोगो की भी मदद हो रही