Homeदेशबिहारविविध

जातीय गणना के अधूरे काम को पूरा करने को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने बैठक की

भगवानपुर हाट(सीवान)जातीय गणना पर हाईकोर्ट पटना के द्वारा रोक हटते हीं अधूरे काम को पूरा करने के लिए बुधवार को प्रखंड के मनरेगा भवन में प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमे प्रखंड के सभी सुपरवाइजर शामिल हुए। इसमें उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जिम्मेदारी से काम में लग जाइए। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित मोबाइल एप्प में आ रही टेक्निकल समस्या का समाधान के लिए हमलोग लगे हैं। जल्द हीं यह समस्या दूर हो जाएगी।

बीडीओ डॉ. कुंदन ने कहा कि पांच दिन में अधूरा काम पूरा करना है। बहुत कम समय में इस काम को पूरा करना है। दो-तीन दिन में प्रपत्र भरने का काम पूरा करना है। सभी डाटा आप सभी के पास सुरक्षित है। प्रखंड में 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो काम हो गया है उसे वेरिफाई कर लें। प्ले स्टोर से एप्प अपडेट होते हीं काम अपलोड करने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने भी जातीय गणना के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्त करने की सहमति दे दी है।

उन्होंने सुपरवाइजरों से अपने आप को इसमें इनवॉल्व करने और प्रगणकों को भी सेनेटाइज करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन प्रगणकों ने पहले काम कम किया है वे जल्दी पूरा कर लें। अपने आप को सुव्यवस्थित कीजिए। उन्होंने कहा कि प्रखंड में मोबाइल एप्प का काम 56 प्रतिशत व प्रपत्र का 83 प्रतिशत काम पूरा गया था। उन्होंने कहा कि जिनका मोबाइल संबंधी कोई समस्या है तो इसकी आज हीं सूचना दीजिए ताकि जिला को सूचित कर इसका समाधान कराया जा सके। उन्होंने सभी से लगकर काम करने को कहा। मौके पर सीओ रणधीर कुमार, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भास्कर, बीएओ बीरेन्द्र कुमार मांझी व अन्य पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।