Homeदेशबिहार

कल प्रथम पाली में गणित पेपर से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा,प्रवेश पत्र में गड़बड़ी है तो, करना होगा ये काम

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के दौरान परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है।

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2022 गुरुवार से शुरूआत हो रही है।24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है।परीक्षा को लेकर बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में नंबरिंग चस्पाने का कार्य देर शाम तक चला। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,525 केंद्र बनाये हैं। मैट्रिक परीक्षा में 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र हैं। पहले दिन मैथ विषय की परीक्षा होगी। वहीं, द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की भी मैथ की परीक्षा होगी। मैथ विषय की परीक्षा में पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।

प्रतीकात्मक फ़ोटो

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के दौरान स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहन कर एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है। परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। स्वच्छ,कदाचारमुक्त एवं कड़ाई के साथ परीक्षा के आयोजन के लिए समिति द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं।प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। अध्यक्ष ने सभी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहने के लिए निदेश दिया है।

प्रवेश पत्र में गड़बड़ी है तो, केंद्र पर ले जाना होगा पहचान पत्र
अध्यक्ष ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है।उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है।जिन छात्रों के प्रवेश पत्र के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें।इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा।