Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

लाॅकडाउन”का पालन करें,घरों में रहकर नमाज पढ़ें : हारून

कोरोना”से जंग जीतने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी।

जन्दाहा जामा मस्जिद को किया गया सैनिटाइज व साफ-सफाई।

जन्दाहा(वैशाली)”कोरोना वायरस”से जंग जीतने के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है।सरकार के द्वारा”लाॅकडाउन”के ऐलान के बाद से ही 21 दिनों तक जन्दाहा जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने पर रोक लगा दिया गया है।वहीं बीते शुक्रवार को भी जुमा की नमाज नहीं हुई।इस दौरान”लाॅकडाउन”के सातवें दिन जन्दाहा जामा मस्जिद को सैनिटाइज व पूरी तरह साफ-सफाई किया गया।इस संबंध में जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद हारून ने मिडीया से बात कर कहा कि भारत सरकार के ऐलान के बाद से ही जन्दाहा जामा मस्जिद को भी”लाॅकडाउन”कर सामूहिक नमाज पर पाबंदी लगा दी गई है।

लोगों से बार-बार मस्जिद से ऐलान करके भी जागरूक किया जा रहा है और अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ने व”कोरोना वायरस”से निजात पाने के लिए दुआओं का एहतमाम किया जा रहा है।इन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए कहा कि “कोरोना”से जंग जीतना है तो हर हाल में घर मे रहिए बगैर जरूरत बाहर मत निकलिए।बहुत जल्द”कोरोना वायरस”से जंग जीतेंगे।मस्जिद की साफ-सफाई के मौके पर मस्जिद के मोतवल्ली मोहम्मद शाहनवाज अता,सेक्रेटरी मोहम्मद हारून,इमाम व खतीब हाफिज मोहम्मद अख्तर उल इस्लाम,खजांची मोहम्मद जमाल,मोअज्जीन मोहम्मद कलीम,मोहम्मद एनामुल हक,छोटे बच्चे मोहम्मद अनस जमाल,मोहम्मद उमर ने सहयोग किया।