Homeबिहार

एचएसबीक्यू नामक बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए कराएं टीकाकरण

महाराजगंज सीवान मवेशियों में एचएसबीक्यू से बचाव के लिए प्रखंड में 17 से 31 जुलाई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें प्रत्येक पंचायत के सभी पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाया जा रहा हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाराजगंज प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार पूरे प्रखंड क्षेत्रों में 17 जुलाई से आगामी 31 जुलाई तक यह टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि एचएसबीक्यू नामक बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए यह टीका दिया जा रहा है। यह बीमारी पशुओं के खुर में होती है। इससे संक्रमित पशु दुबले-पतले होने लगते हैं। आम बोलचाल में इसे लंगड़ा अथवा अढईया बुखार भी कहा जाता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण कराना आवश्यक होता है। कहा कि पशुपालन विभाग के कर्मी 17 जुलाई से ही हर घर जाकर यह टीका पशुओं को दे रहे हैं, जो आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर पशुपालन विभाग के कर्मी रंजीत कुमार, रामायण मांझी, अरविंद कुमार सिंह समेत कई कर्मी मौजूद रहे।