Homeदेशबिहार

चौथे दिन चार पंचायतों में उपमुखिया व उपसरपंच चुने गए

महमदपुर मुखिया का कार्यालय का हुआ उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में चल रहे पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण तथा उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव कार्यक्रम के चौथे दिन बुधवार को पर्यवेक्षक जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार के उपस्थित में आरओ सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों में सहसराँव से राजेश्वर साह,बलहा एराजी से पम्मी कुमारी , गोपालपुर से जितेंद्र कुमार पासवान व महमदपुर से ब्रह्मा साह को पद एवं शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाए ।इसके उपरांत पंचायतों के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव हुआ।

जिसमे सहसराँव में अनिल कुमार मांझी को पराजित कर बसंती देवी उपमुखिया बनी, बलहा एराजी में राजकुमार यादव को पराजित कर सबिता देवी उपमुखिया चुनी गई,गोपालपुर में मनोज कुमार प्रसाद को पराजित कर पंकज कुमार उपमुखिया बने।

जबकि महमदपुर पंचायत में काजल कुमारी निर्विरोध उपमुखिया चुनी गईं।वही सहसराँव से मैदा देवी उपसरपंच चुनी गई।बलहा एराजी से राजदेव राय निर्विरोध उपसरपंच चुने गए।गोपालपुर से राजमुनि देवी उपसरपंच चुनी गई।इस मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड परिसर में एएसआई सीपी पासवान के नेतृत्व पुलिस बल तैनात रहे।वही महमदपुर पंचायत के मुखिया के कार्यालय का उद्घाटन मुखिया ब्रह्मा साह ने फीता काट कर किया।इस मौके पर बीरेंद्र सिंह,बीरेंद्र साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।