एलआईसी अभिकर्ता का पुत्र बना बिहार टॉपर….
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भेड़वनिया गांव के एलआईसी अभिकर्ता कपिलदेव पंडित का पुत्र मुन्ना कुमार बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान संकाय में 467 अंक लेकर बिहार में टॉपर को सूची में आठवाँ स्थान प्राप्त करते हुए राजरौशन सिंह महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इन्होंने ने बातचीत क्रम में बताया कि कड़ी मेहनत से कोई भी छात्र बिहार टॉपर बन सकता है।इनकी माता फूलमती देवी ने बताया कि मुन्ना बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में मेहनती था जिसका नतीजा सबके सामने है।