Homeदेशबिहार

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के बीच पहुंची मेलोड्रामा टीम… बच्चों को सिखाये कोरोना से बचाव के गुर

अब बच्चों की दिनचर्या का हिस्सा बनेंगें मास्क और ग्लब्स, स्वतंत्रता दिवस पर मेलोड्रामा ने शुरू की मुहिम

छपरा(सारण)मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छपरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्य छपरा शहर के बच्चों के बीच पहुंचे और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उनके साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां बांटी।

मेलोड्रामा के बिहार प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से हर तरफ डर का माहौल है। इस माहौल को हल्का करने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए हमारी टीम बच्चों के बीच पहुंची और उनके साथ मिल कर देश के शहीदों को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को मास्क देने से हुई। इसके बाद सोसाइटी के सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों के द्वारा बच्चों को कोरोना से बचाव से संबंधित जानकारियां दी गई। अर्जुन ने बताया कि इस दौरान हमने हाथ धोने, सही ढंग से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों से बच्चों को रूबरू कराया। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की समाप्ति में सभी बच्चों को पुरस्कार के रूप में पठन सामग्री दी गई। साथ ही प्रत्येक बच्चे को साबुन की टिकिया भी दी गई। बात दें कि मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके पहले भी सोसाइटी ने मजदूरों और पुलिसकर्मियों के बीच मास्क और ग्लब्स का वितरण किया था। अर्जुन का कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों को सजग करने के लिए हम कई दिनों से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। पर अब हमारी कोशिश है कि इस मुहिम में बच्चों को भी शामिल किया जाय। अगर बच्चों की दिनचर्या में मास्क, ग्लब्स और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीज़ों को शामिल किया जाएगा तो निश्चित रूप से हम कोरोना जैसे महामारी को हराने में सफल हो पाएंगे।मैके पर आदित्य कुमार, अर्जुन सिंह, संदीप ठाकुर, नितेश सिंह, बिपिन कुमार, टिंकू प्रसाद,राजा कुमार,श्रवण कुमार, अजित कुमार,सोनू खान,लड्डू खान, मनोरंजन सिंह मैजूद थे।