डिजिटल रैली के तैयारी को लेकर वीआईपी की बैठक
बनियापुर(सारण)आगामी 5 जुलाई को निर्धारित विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेस सहनी के आह्वान पर डिजिटल रैली के तैयारी के लिए प्रखंड के खाकी मठिया के नजदीक सरेया गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक किया गया। जिसमें ग्रामीण लोगों द्वारा निर्णय लिया गया कि हम सभी अपने मोबाइल से फसबूक पर उपरोक्त तिथि को 11 बजे दिन में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को सुनेंगे और देखेंगे।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपाल महतो की। वही बैठक में पार्टी विस्तार के लिए दजर्नों लोग को सदस्यता ग्रहण कराया।मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ श्रवण कुमार महतों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ केन्द्र सरकार “बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ” का नारा दे रही है वहीं दूसरे तरफ देश के शेल्टर होम में देश के बेटियो के साथ शर्मसार कर देने वाली गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, चाहे कानपुर हो या मुजफरपुर। जबकी दोनों जगह डबल इंजन कि सरकार है। वही डिजल व पेट्रोल के बढ़े दामो ने गरीब-किसानों व मजदूरों को नाको-दम कर रखा है वही सरकार पूंजीपतियों कि सेवा और चुनावी गतिविधियों में मशगूल हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ धर्मेन्द्र बैठा, लालबहादुर महतो, देवन्ति देवी, भूषण सिंह, मनोज प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, उमेश प्रसाद, मोहम्मद चाँद आदि ने सभा को सभा को संबोधित किया।