Home

कोरोना वायरस से उबरने की दिशा में बढ़ रहे हैं हम, सावधानी बरतना अभी भी है जरूरी

शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण से पहले मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग ही बचाव का जरिया

जिले में अब तक 6889 लोग हुए संक्रमण के शिकार, स्वस्थ हो चुके हैं 6856 लोग

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. हर दिन जिले में कोरोना के दो हजार से अधिक जांच हो रहे हैं. लेकिन संक्रमण के अमूमन एक से दो नये मामले ही सामने आ रहे हैं. जो कोरोना संकट से धीरे-धीरे उबरने की ओर इशारा करता है. सिविल सर्जन रूपनारायण कुमार ने बताया संक्रमण के मामले फिलहाल कम जरूरी हुए हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, सबधानियाँ बरतना अभी भी जरूरी है। किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने से संपर्क में आने वाले कई अन्य लोगों के संक्रमित होने का संभावना अब भी बरकरार है. लिहाजा इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही लोगों के लिये पहले के तरह ही नुकसानदेह हो सकती है.

संक्रमित हो चुके हैं 6889 लोग:
जिले में अब तक 6889 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. इसमें से 6856 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. सिविल सर्जन ने बताया जिले का कोरोना रिकवरी रेट काफी बेहतर है. जो 99.52 प्रतिशत के करीब है. तो जिले का पॉजेटिविटी रेट 1.65 है. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 14 एक्टिव मामले हैं. इसमें 13 होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. तो एक का इलाज फारबिसगंज डाइट सेंटर में बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में चल रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आने की बात उन्होंने बतायी.

अब तक 4.17 लाख लोगों की हुई है जांच:
जिले में अब तक 04 लाख 17 हजार 755 लोगों की कोरोना वायरस संबंधी जांच हुई है. इसमें 04 लाख 14 हजार 456 लोगों का जांच नतीजा भी सामने आ चुका है. अब तक हुई जांच में 04 लाख 07 हजार 569 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. तो 6889 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से 6856 लोग पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं.

रेपिड टेस्ट के दौरान संक्रमण के सबसे अधिक मामले आये सामने:

जिले में अब तक कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिये 1233 जनरल सैंपल लिये गये हैं. इसमें 83 लोग संक्रमित पाये गये. तो पुल सैंपल के रूप में लिये गये 43036 सैंपलों में से 1325 का रिपोर्ट पॉजेटिव मिला है. जांच के लिये ट्रूनेट जांच के लिये 18689 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 997 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जांच के लिये सबसे अधिक रैपिड सैंपल लिये गये हैं. संक्रमण के सबसे अधिक मामले भी रैपिड टेस्ट में ही सामने आये हैं. रैपिड जांच के लिये गये 03 लाख 54 हजार 797 सैंपलों में से 04 हजार 484 लोगों में संक्रमण की पुष्टि अब तक हुई है.

संक्रमण की दर घटी है, खतरा अब भी है बरकरार:

कोरोना संबंधी मामलों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन रूपनारायण कुमार ने कहा जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी पूर्ववत बरकरार है. लोगों को इसे लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना को लेकर हमारी छोटी सी लापरवाही का हमें गंभीर खामियाजा चुकाना पड़ सकता है. जल्द ही कोरोना टीकाकरण का कार्य भी जिले में शुरू हो जायेगा. लेकिन जब तक सभी लोगों को टीकाकृत नहीं कर लिया जाता है. तब तक मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन ही हमें संक्रमण से बचाये रख सकता है.