Homeदेशबिहारमौसम

जब शुद्ध हवा मिलना शुरू होगा तो बीमारी कम होगी डॉ. प्रमेंद्र

भगवानपुर हाट(सीवान)स्वास्थ्य समाज के लिए हर किसी को पर्यावरण का संरक्षक बनना होगा।समाज के हर वर्ग तभी स्वस्थ्य रह सकता है। जब शुद्ध पर्यावरण वायु मंडल में उपलब्ध होंगे।उक्त बाते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सीएचसी परिसर में फलदार एवं इमारती लकड़ी का वृक्षारोपण के अवसर पर कही ।

उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रति वर्ष कम से कम 10 वृक्षारोपण करें। इससे समाज में वृक्षारोपण के अभियान को गति मिलेगा।आने वाले दिनों में वृक्ष के कारण वातावरण शुद्ध होगा।जब शुद्ध हवा मिलना शुरू होगा तो बीमारी कम होगी।उन्होंने कहा कि वृक्ष हर स्थिति में दूसरे को लाभ पहुंचाता है। इस इस अवसर पर डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हर स्वास्थ्य कर्मी का परिवार गृहस्थ परिवार से आता है ।

हमे अपने परिवार के सहयोग से अपने निजी जमीन , सार्वजनिक जमीन,विद्यालय,अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण का सारथी बनने का काम करें।इस अवसर पर आम,मोहगनी,कदम आदि के पौधे लगाए गए।मौके पर स्वास्थ्य कर्मी गौरव कुमार,बी के प्रसाद,उपेंद्र कुमार सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर,गोलू कुमार आदि उपस्थित थे ।