Home

बिहार को एशिया के मानचित्र में प्रथम स्थान दिलाऊंगा:पप्पू यादव


सूबे के विकास के लिए एक बार मौका दे :पप्पू यादव

सभा को संबोधित करते पप्पू यादव

बसंतपुर(सीवान)बिहार को एशिया के मानचित्र में प्रथम स्थान दिलाऊंगा।गरीबों के घर तक आटा सब्जी सरसों तेल पहुंचाना सुनिश्चित करूंगा। सार्वजनिक स्थानों सरकारी कार्यालयों सहित सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा। उक्त बातें सभी बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रेमचंद सिंह के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। किसी अन्यत्र स्थान पर मंच टूटने से चोटिल होने के बावजूद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभा को संबोधित करने पहुंचे जपा नेता ने अपने भाव विह्वल अंदाज में लोगों से बिहार की सेवा के लिए एक बार मौका देने का विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर अपराधियों माफियाओं व समाज विरोधी तत्वों की नहीं चलेगी। मां बहनों की रक्षा के लिए कठोर एवं प्रभावी कानून बनाया जाएगा। जाप नेता ने चुनावी घोषणा पत्र के रूप में अपने प्रतिज्ञापत्र के प्रमुख बिंदुओं को लोगों के बीच बताते हुए गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी प्रेमचंद सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

कोरोनाकाल की स्थिति में बिहार के विभिन्न जिलों में अपनी एवं पार्टी के तरफ से किए गए जनसेवा की चर्चा करते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में नहीं तो एनडीए के किसी नेता और ना ही महागठबंधन की किसी नेता ने बिहार की लोगों की सुधि ली।दोनों गठबंधन के लोग धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। जपा नेता ने लोगों से एक बार सुबे की सेवा करने के लिए विनम्र अपील किया। भारी संख्या में उपस्थित भीड़ से गदगद पार्टी प्रत्याशी प्रेमचंद सिंह ने अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए कहा कि वे गोरियाकोठी के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए अपने खून का एक-एक कतरा न्योछावर करने के लिए प्रतिबद्ध है।सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, मंच संचालन ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजू देवी सिंह, प्रदेश युवा महासचिव अरविंद यादव, जिला सचिव संतोष यादव, शैलेन्द्र राम, दिलिप राम, उपेन्द्र राम, रंजीत सिंह, फिरोज आलम, शैलेश सिंह, मौके पर अरूण सिंह, भिखारी सिंह, विधा प्रसाद , शत्रुध्न सिंह, ओशीहर सिंह, आलोक पासवान, जितेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश यादव, राजेश सिंह, प्रमेश यादव, अशोक सिंह, राजू सिंह,विकास यादव, कामेश्वर यादव योगेन्द्र यादव समेत राजद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाप ज्वाइन किया।