Homeदुर्घटनादेशबिहार

ट्रेन से उतरने के दौरान महिला घायल,इलाज के क्रम में मौत

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र से गुजरने वाली महाराजगंज मशरख रेलवे लाइन पर मंगलवार के संध्या में सीवान से छपरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से एक महिला उतरने के दौरान गिरकर घायल हो गई।जिसका इलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि में पटना में मौत हो गई।मृत महिला उत्तर साघर सुल्तानपुर टोले माघर गांव के श्रीकांत महतो की 54 वर्षीय पत्नी विधवती देवी है।घटना के संबंध में परिजनो ने बताया की मृत महिला मंगलवार को सीवान स्टेशन से अपने घर आने के लिए शाम को आने वाली सवारी गाड़ी से सवार होकर आ रही थी।

इसी क्रम में महिला सुल्तानपुर हाल्ट के पास घर जाने के लिए ट्रेन रुकने पर उतर रही थी।तभी महिला ट्रेन से गिरकर घायल हो गई।जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए आनन फानन में सीवान ले गए लेकिन स्थित गंभीर होने पर चिकत्सकों ने इलाज करने से इंकार कर दिया।इसके बाद परिजनों ने महिला का इलाज के लिए तारा अस्पताल पटना में भर्ती कराया।जहा इलाज के क्रम में मौत हो गई।परिजनों ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मशरख जीआरपी से संपर्क किया तो जीआरपी ने घटना के समय सूचना नहीं मिलने की बात कह शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है।इसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंच ढाढस बंधाया।मृत महिला को दो लड़के और चार लड़की है।

जिसमे एक लड़के और सभी की शादी हो गई।महिला का शव घर पर रखा है।इनके दोनो पुत्र के दिल्ली से आने पर दहा संस्कार किया जाएगा।महिला के मौत की सूचना पर पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि मोमेंद्र राय ने रेलवे से मांग किया की सुल्तानपुर हाल्ट पर ट्रेन दो मिनट रुकती है।जिसे पांच मिनट कर दिया जाता है तो इस तरह की घटना पर काबू पाया जा सकता है।परिवार को सांत्वना देने वालो में नितेश कुमार महतो,विनय कुमार महतो,अच्छेलाल महतो,धर्मेंद्र महतो, पथल दुबे सहित अन्य लोग शामिल थे।