Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

जेईई,नीट की परीक्षा स्थगित करने को ले एआइएसएफ का भूख हड़ताल

कोरोना काल में सभी प्रतियोगी परीक्षा को अविलंब स्थगित करने की मांग

मांग पूरा नहीं होने पर चलेगा चरणबद्ध आंदोलन

बिदुपुर(वैशाली)राजव्यापी आह्वान पर एआइएसएफ वैशाली जिला परिषद के द्वारा कोरोना काल में जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एकदिवसीय भूख हड़ताल किया गया।एआइएसएफ जिला परिषद के दर्जनों छात्र सुबह दस बजे से बिदुपुर स्टेशन स्थित मंदिर परिसर में शाम चार बजे तक सरकार के विरोध में भूख हड़ताल किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि भारत में पूरी दुनिया के सभी देशों से ज्यादा एक दिन में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे समय में इतनी बड़ी छात्रों की संख्या वाली जेईई व नीट प्रतियोगी परीक्षा लेना छात्रों के जान के साथ खिलवाड़ है एवं उनके परिवारों का भी जान जोखिम में डालने वाला फैसला हैं।सरकार के अपने अड़ियल रवैये छोड़ कर परिक्षा को स्थगित करना चाहिए।इस मौके पर जिला सचिव उत्तम ठाकुर ने सरकार को छात्र विरोधी बताते हुए सरकार से कोरोना काल के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को अविलंब स्थगित करने की मांग कीऔर कहा कि इसको लेकर एआइएसएफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होगा।वहीं जिला सह सचिव मोहित कुमार और बिदुपुर अंचल संयोजक राॅकी पाण्डेय ने बंद पड़े निजी विद्यालय के छह माह का स्कूल फीस,बिजली बिल माफ करने की मांग की।इस अवसर पर धर्मेन्द्र क्रांति,उदय शंकर,विजय कुमार,आदित्य कुमार,जितेश कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता