Homeबिहार

बी ईओ ने दीप जला किया संकुल संसाधन केंद्र का उद्घाटन

लकड़ी नवीगंज (सीवान) प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर में संकुल संसाधन केंद्र के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। गुरुवार के शाम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय शंकर दुबे ने दीप जला कर किया।इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि संकुल संसाधन केंद्र के कार्यालय के उद्घाटन  हो जाने से संकुल संसाधन केंद्र खवासपुर के अंतर्गत सभी विद्यालयों के शैक्षणिक कर्मियों व शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों के कार्यान्वयन में सहूलियत प्रदान होगा। उन्होंने समस्त शिक्षकों को व प्रधान शिक्षकों से कहा कि शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण मानक के तहत मध्यान भोजन के क्रियानवयन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाए।

इस मौके पर बीआरपी अविनाश कुमार मिश्रा, बीआरपी बीरबल सिंह,खवासपुर संकुल के संकुल समन्यवक व कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र कुमार प्रसाद,संकुल समन्यवक काशिफ इसरार, संकुल समन्यवक सुदामा प्रसाद,लेखा सहायक सुनील कुमार,डाटा ऑपरेटर अनूप कुमार, प्रधानाध्यापक नूर आलम,प्रधानाध्यापक मोहम्मद अयूब, प्रधानाध्यापक मोहम्मद आलमगीर हुसैन, अन्नान उल्ला सिद्दीकी, ओशिहर मांझी, अवध मांझी, अशोक तिवारी, अमरदीप शर्मा, जितेंद्र सिंह, सुमन कुमार यादव , पुनीता कुमारी आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण  उपस्थित थे।