Homeबिहार

बकरीद एवं सावन के अंतिम सोमवार को लेकर शांति समिति की बैठक

 महाराजगंज सीवान थाना परिसर में बकरीद पर्व एवं सावन के अंतिम सोमवार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने किया। बैठक में शांति समिति के सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत किया। बैठक को संबोधित करते अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व  आपसी भाईचारा,शांति का पर्व हैं इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये साथ ही सुरक्षा में हमारा सहयोग करें। पर्व को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हर चौक,चौराहा पर किया गया है। वही ईद उल-अजहा की नमाज अदा करने के वक्त सभी ईदगाह,मस्जिद में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का पुख्ता व्यवस्था किया गया है। असामाजिक तत्व व हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगा। इनसे निपटने के लिए प्रशासन सादे लिबास में पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगो से बचने और किसी प्रकार का कोई परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को मोबाईल पर सूचना देने की बात कहीं। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए कुछ लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है। बकरीद को लेकर शहर की साफ सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत को सौंपा गया है।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ नन्दकिशोर साह, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया,जेई विधुत नीरज कुमार, प्रोफेसर अभय कुमार सिंह मोहन कुमार पद्माकर, ई.अशोक कुमार, प्रो. सुबोध सिंह, जगदीश सिंह, शक्तिशरण प्रसाद, नागमणि सिंह, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना, दिनेश कुमार मुखिया इम्तियाज अहमद, अभय सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह, पवन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता,दयाशंकर द्विवेदी, मोहम्मद मुस्लिम,भरत ठाकुर,मोहम्मद रोशन आदि उपस्थित थे।