Homeदेशबिहारराजनीति

कोरोना वैश्विक महामारी में सरकार ने किया देशवासियों की चिंता-केशव

बनियापुर (सारण)सरकार कोरोना माहामारी में देशवासियों के परिवारों को हर सम्भव मदद किया है।गरीबों को राशन सहित एक हजार रूपये उनके खाते में दिया गया है।यह बाते माझी विधानसभा क्षेत्र के बनियापुर प्रखंड के तीन पंचायत करही, मणिकपुरा एवं लौआ-कला के कार्यकर्ता सम्मेलन में केशव सिंह ने कही। उन्होंने कार्यकर्ता साथियों का सम्मेलन हरपुर छत्तवा बाजार पर बूथ कमिटी के सम्मेलन में संबोधित किया ।जिसमें बूथ कमिटी निर्माण पर जोड़ दिया गया। सम्मेलन में केशव सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में केंद्र सरकार द्वारा तीन माह तक गरीबों को मुफ्त खाद्दान्न, एक हजार राशि,उज्वला योजना अन्तर्गत गैस आपूर्ति, किसान कल्याण योजना का लाभ एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना द्वारा दिये गये आर्थिक लाभ के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,रामविलास पासवान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी गई। वही सम्मेलन में हजारों की संख्या में उपस्थित साथियों एवं प्रखंड कमिटी द्वारा तीन पंचायत में लोजपा 7500 सदस्य नियुक्त करने के प्रखंड कमिटी को बधाई दिया गया। सम्मेलन में केशव सिंह ने कहा कि लोजपा कार्यकर्ता जीते विधायक को पाँच वर्ष कार्य करने का छूट दीये।लेकिन विकास शून्य नज़र आ रहा है। इसका हिसाब लोजपा चुनाव के पूर्व एक- एक पैसा का लेगी।
सम्मेलन में लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह,युवा अध्यक्ष पूणेंदु सिंह,किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह रघुबंशी,जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष कपिल मुनि पांडेय,मांझी अध्यक्ष प्रयाग साह, जगदमन सिंह,सभापति पूरी,देवनाथ गिरी,अमीर राय, सोनू पाण्डेय, डॉ शंकर प्रसाद,मिथिलेश राय,प्रकाशज पाण्डेय, डॉ बबन श्रीवास्तव,तारकेश्वर पूरी व्यास,रविन्द्र सिंह व्यास सहित दर्जनों साथियों ने विचार व्यक्त किये।अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आदित्य नारायण पाण्डेय ने किया।