Homeदेशबिहारराजनीति

जन अधिकार पार्टी देगी बिहार को मजबूत विकल्प:- डॉ रौशन पांडेय


सीवान(बिहार)दिन प्रतिदिन हजारों लोग पुरे बिहार में जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव के कार्यो से प्रभावित होकर जन अधिकार पार्टी (लो) की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ. रौशन पांडेय ने गौरी किरण से दूरभाष पर बात करते हुए कही।

उन्होंने ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि अब बिहार के लोग वर्त्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों से उब चुके हैं। बिहार में बदलाव का मुड बना चुकी हैं जनता । बिहार के विकास के लिए पप्पू यादव की ओर बड़ी आशा भड़ी निगाहों से देखा जा रहा हैं।जन अधिकार पार्टी बिहार को बचाने के मुहीम के साथ आगे बढ़ रही है और इस मुहीम में पूरे बिहार के लोग साथ आ रहे है।हमारे कार्यकर्त्ता हर प्रत्येक जिलों में अपने पार्टी के मजबूती के लिए कार्य कर रहे है ।जन अधिकार पार्टी समान बिचारधारा वाले पार्टीयों के साथ मिलकर बिहार को बचाने में एक नए और मजबूत विकल्प के साथ बिहार के विकाश में अपना योगदान देगी।हम युवाओं के साथ नए बिहार बनाने के मकसद के साथ खड़े है।जो भी युवा हमारे इस मुहीम में जुड़कर बिहार बचाने में अपना सहयोग देना चाहते है हम उनका स्वागत करेंगे।
डॉ रौशन पांडेय ने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा में भी हम एक मजबूत विकल्प के साथ क्षेत्र के विकाश के लिए ,हर जरूरतमंद लोगो के लिए एक मजबूत विकल्प देने का प्रयाश करेंगे।ताकि गोरेयाकोठी विधानसभा की जो मूलभूत जरूरत है उसे हम लोगो तक पंहुचा सके।अब तक इस क्षेत्र का जो वास्तविक विकास होना चाहिए वो अभी तक अधूरा है।लोगो को सुरक्षा,रोजगार,शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुबिधाओं को उनतक पहुचाने में हमारी पार्टी हमेशा प्रयाश करती है और करती रहेगी। गोरेयाकोठी में बाढ़ जैसी भीषण आपदा में भी जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह जी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगो के जरूरत को पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी तरह से ख्याल रखा गया तथा उन्हें हर सुबिधा मुहैया कराया गया है।साथ ही हमारी पार्टी प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में एक मजबूत विकल्प देने का प्रयाश करेगी।फ़िलहाल हमारी पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।