Homeबिहार

संसद क्षेत्र विकास योजना से किए गए कार्यो के जांच के लिए डीएम को लिखा पत्र

भगवानपुर हाट(सिवान)महाराजगंज के सांसद के संसद क्षेत्र विकास योजना के तहत हुए कार्यो में अनियमितता बरतने की शिकायत डीएम की गई। इस मद से भगवानपुर हाट बाजार में दुर्गा मंदिर के पास सांसद निधि से सामुदायिक भवन व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। जो कि अभी अधूरा ही है लेकिन उद्घाटन का शिलापट लगा दिया गया है। संवेदक प्रखंड क्षेत्र के बादर जमीन गांव के अवधेश कुमार पांडेय है।

इस संवेदक को भगवानपुर प्रखंड में संसद क्षेत्र विकास मद 16  कार्य कराए गए है लेकिन किसी भी कार्य को मानक के अनुरूप नहीं कराया गया है। इस स्थानीय लोगों का कहना है डीएम महोदया को उच्चस्तरीय जांच टॉम गठित कर विकास कार्यो की जांच कराई जाए व दोसी संवेदक का लाइसेंस रद्द किया जाए।चुकी यह संवेदक सांसद महोदय के बहुत ही करीबी आदमी है जिसके कारण इनको कोई डरभय नहीं लगता है। आवेदन देने वालो में पंकज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार,विनोद कुमार उपाध्याय, शुभम कुमार,उपेंद्र कुमार,कृष्ण साह,सोना देवी,पंकज कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि संवेदक अधूरा कार्यो करा कर ही समाप्त कर दिया है इसकी जांच होनी चाहिए व जांच में गलत पाए जाने पर संवेदक का लाईसेंस रद्द किया जाए।

संवेदक अवधेश पांडेय ने आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि सभी कार्यो को नियमानुसार कराया गया है।