Homeबिहार

नवनिर्मित मनरेगा भवन का किया विधायक ने उदघाटन

महाराजगंज सीवान अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में 35 लाख 27 हजार 7 सौ रूपया के लागत से नवनिर्मित मनरेगा भवन का उदघाटन स्थानीय विधायक हेमनारायण साह एवं बीडीओ नन्दकिशोर साह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विधायक हेमनारायण साह ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड में  यह पहला मनरेगा भवन है। जिसका उदघाटन हो जाने से यहां के जॉबकार्ड धारी मजदूरों को काफी हद तक लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मनरेगा भवन मनरेगा के मजदूरों के द्वारा बनाया गया हैं जो केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना है। यह गरीबों की योजना है जो मजदूरों को सौ दिन का रोजगार का गारंटी देता हैं। मजदूरों को रोजगार देने के लिए उसी के तहत इसका निर्माण कराया गया था जिसका आज इस नवनिर्मित मनरेगा भवन का उदघाटन हुआ हैं। उदघाटन कार्यक्रम में मनरेगा पदाधिकारी असलम हुसैन जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद, मोहन कुमार पदमाकर, स्वतंत्रता सेनानी जगदीश सिंह,हरिशंकर आशिष, मनोज त्यागी, रविन्द्र सिंह, बासदेव प्रसाद,अभिषेक कुमार गुप्ता,मेराज हुसैन, मुखिया आजादी बाबु आदि शामिल थे।