Homeबिहारराजनीति

राजद के सदस्यता अभियान में बीडीसी सदस्य ने किया सदस्यता ग्रहण

भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मिरजुमला गांव में राजद की सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पार्षद सुशील कुमार उर्फ़ डब्लू यादव के नेतृत्व में राजद के प्राथमिक सदस्यता अभियान में मिरजुमला पंचायत के  पंचायत समिति के सदस्य हरिकिशोर चौधरी को सदस्यता दिला कर इसकी शुरुआत किया

इस अवसर पर उपस्थित राजद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो को राजद से जोड़ना है तथा पार्टी के विचारधारा से अवगत कराना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सदस्यता अभियान के शुरुआत से ही लोगो में काफी उत्साह है इससे लगता है पुरे बिहार में जो लक्ष्य रखा गया है उससे अधिक मात्रा में लोग पार्टी से जुड़ेंगे।

इस मौके पर हरिकिशोर चौधरी,जयराम यादव,प्रभुनाथ प्रसाद,पप्पू राम, कैलाश राय, यादव लाल यादव,शंकर राय, किशोरी देवी,सरोज कुमार,मोसाफिर राय,भिखारी राय,पंकज कुमार,किशमति देवी,भूलन देवी,सीता श्री,शिवरतिया देवी,कैलाश राय,चन्दन कुमार,रामेश्वर यादव,राजेश यादव,रकटु राय,शंकर राय,जय राम यादव आदि लोग उपस्थित थे