Homeदेशबिहार

एनएसएस कैडेटो ने चलाया स्वच्छ्ता अभियान

बनियापुर (सारण) राष्ट्रीय सेवा योजना लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम व् जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तीसरे दिन महाविद्यालय की सफाई एवं पेड़ पौधे की देखरेख किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजकुमार सिन्हा पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर कविंदर ओझा प्रोफेसर शत्रुघ्न सिंह एवं प्रोफेसर काशीनाथ राय कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया जिसमें महाविद्यालय परिसर के पुस्तकालय का सफाई किया गया।

तीसरे दिन महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के दौरान कालेज के पुस्तकालय सफाई के साथ पुराने अभिलेखों को साफ कर उसे लाल एकरागों के कपड़ों में सुरक्षित रखा गया।साथ ही साथ जल जीवन हरियाली पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाविद्यालय परिसर में पड़े कचरे को डस्टबिन में डाला गया पेड़ पौधे को भी सफाई किया गया जल जीवन हरियाली पर प्रोफेसर अनिल सिंह ने जल ही जीवन है और पेड़ पौधे को बचाने के लिए हरियाली है डॉक्टर रविंद्र त्रिपाठी कैश अहमद राजेंद्र ओझा विक्रमा राय ने भी साफई जल जीवन हरियाली पर स्वयंसेवक को जानकारी दिया स्वयंसेवक में मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह ओमप्रकाश निधि निक्की संध्या कुसुम प्रीति आशुतोष विशाल अंत में कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया ।