Homeबिहार

सावन मन भावन कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

भगवानपुर हाट(सीवान) प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के परिसर में मीना मंच की छात्राओं ने ‘सावन मन भावना’ कार्यक्रम के तहत एक दूसरे के हाथों पर खूबसूरत मेहदी की एक से बढ़कर एक आकृतियाँ उकेर कर कला के प्रति अपने लगाव व बरसात के मौसम में प्रकृति के सौन्दर्य के भाव को अभिव्यक्त किया। इस कार्यक्रम के संबंध में शिक्षक सुल्ताना अब्बासी ने कहा सावन का महीना प्रकृति के सौन्दर्य का महीना है।इस महीने का मेहदी श्रृगांर का एक हिस्सा है।बरसात में चारों ओर हरियाली छाई रहती है और ऐसे में मेहदी की पत्तियाँ बालिकाओं को लुभाती है।बालिकाएँ  प्रकृति का रूप मानी जाती है।इस तरह कार्यक्रम का महत्व बढ़ जाता है। वही शिक्षिका बबिता कुमारी ने बताया इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी है।मेहदी का तासीर ठण्डा होता है। सिर में व हाथ-पैर के तलवों में लगाने से शीतलता प्रदान करता है तथा तनाव दूर करता है। इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा कुमारी  का कहना था कि इसे लगाने से त्वचा संबंधी कई रोगों से मुक्ति मिलती है। सावन मन भावन कार्यक्रम में छात्रा प्रिया,दीपांजली,सरिता,आकृति,प्रीति,राजनंदनी,मुसरत, सम्मा,जोहरा,,सहाना,प्रीति शर्मा आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक विनयप्रताप सिंह का मानना है कि इससे छात्राओं का कला निखरता है और वे तनाव मुक्त होती है।