अज्ञात चोरों ने निकाली छह लाख से अधिक की सोना चांदी के समान
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के माघर बाजार में बीते रात्रि के तीन बजे चोरों ने दो दुकानों में चोरी किया है।चोरी की घटना से माघर बजार के दुकानदारों में खौफ का माहौल। इस दुकान में हुई चोरी की घटना से बीते माह भगवानपुर बाजार में चार दुकानों की शटर को तोर हुई चोरी की घटना को तजा कर दिया है। क्योंकि इस चोरी में जिस प्रकार से शटर को तोड़ा गया है ठीक उसी प्रकार से भगवानपुर बाजार में हुई चोरी में तोड़ा गया था।
इससे लोगो मे चर्चा बाजार गर्म है कही उसी गिरोह के द्वारा चोरी तो नहीं किया गया है।इस चोरी में माँ ज्वेलरी के दुकान का शटर को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया है लेकिन शटर के बाद लगे मजबूत ताला होने के कारण चोरी करने में असफल होने के बात बाजार के शर्मा मार्केट में स्थित माँ लक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकान में पीछे से सेंध मारकर चोरों ने दुकान में घुसकर तिजोरी में रखे सोने चांदी की ज्वेलरी निकाल लिए है। इन दुकानों में हुई चोरी के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि माघर गांव के अरुण कुमार पिता दसई साह माँ लक्ष्मी ज्वेलरी के दुकान के पीछे से सेंध मार कर चोरी किया गया है।
इसकी जानकारी लोगो को सुबह में मालूम हुआ।दुकान में हुई चोरी की सूचना देते हुए थाना को बताया है कि दुकान के तिजोरी में रखे छह लाख रुपये मूल्य सोना चांदी के गहना को चोरो ने चोरी किया है। वही माँ ज्वेलरी के दुकान में में सबसे पहले चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है लेकिन उसमे असफल हुए है। जबकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में तीन चार चोरो का पिक्चर कैद हुए है लेकिन स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।वही चोरी की सूचना पर स्थानीय पुलिस के एएसआई उमेश सिंह घटना स्थल पर पहुच जायजा लिया।