Homeबिहार

वरीय प्राभारी पदाधिकारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा की

भगवानपुर हाट (सिवान)गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर वरीय प्राभारी पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बिभिन्न योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने ने समीक्षात्मक बैठक में सभी पंचायत सचिव,जेई,तथा दुसरे अधिकारियों से प्रखंड में चल रही बिभन्न योजनाओं की स्थिति एवं उसके प्रगति का समीक्षा किया । इस समीक्षा में मुख्य रूप से बृद्धजन योजना की समीक्षा करते हुए सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि पंचायत भवन पर  कैम्प लगा कर दस दिन के अंदर सभी 60 वर्ष के बृद्धजनो का फॉर्म ले लें।प्रखंड के सभी पंचायतो में आरटीपीएस काम कर रहा है।

फॉर्म जमा करने के लिए अब लोगों को प्रखंड में नहीं आना है।शौचालय भुगतान,जियोटैगिंग के बिषय में जानकारी ली।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जो काम पूर्ण हो चुका है उसका मापी पुस्त तैयार करने के लिए जेई को निर्देश दिया।आवास योजना के तहत जो लाभार्थी प्रथम क़िस्त की राशि निकाल चुके है वे अगर काम नहीं कराते है उनसे रिकभरी किया जाएगा।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड का स्तर जिले में चौथे स्थान पर आ गया है इस प्रगति पर हर्ष ब्यक्त किया गया।समीक्षा बैठक में विडिओ डॉ अभय कुमार,सीओ युगेश दास व बीसीओ अभय कुमार उपस्थित रहे।