Homeबिहार

मुन्सी के तबादले के बाद अभी तक थाना में नहीं हुई मुन्सी की पोस्टिंग

तरवारा (सिवान) जी बी नगर थाना से मुन्सी के तबादला छह माह बीत गया है। लेकिन छह माह बीतने के बाद भी नए मुन्सी की पदस्थापना नहीं हुई। मुंसी के नहीं होने से चौकीदार थाना मुन्सी का काम करता है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की यहाँ पर दो मुन्सी का पद सृजित है लेकिन अभी तक मुन्सी का पोस्टिंग नहीं की गई है। जिसके कारण स्थानीय चौकीदार मुन्सी के कार्य में लगे हुए है जिससे थाना का गोपनीयता भंग हो जाती है। यही नहीं थाना मुन्सी के कार्य करने के कारण चौकीदार मन मानी करता है और लोगो को परेशान करता है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

कई लोगो ने नाम नहीं छापने के नाम पर बताया की स्थानीय चौकीदार मुन्सी का कार्य करता है जो सबको पूर्व से पहचानता है और किसी भी काम के लिए जब हम लोग थाना जाते है तो अच्छा से बात नहीं करता है साथ ही गलत को सही और सही को गलत बता कर गुमराह करता है। पहले जब मुन्सी पद स्थापित थे तो कोई ऐसी परेशानी नहीं होती थी। वही पासपोर्ट जाँच में भी इधर उधर करके परेसान करता है जिससे काफी परेशानी होती है। इस सन्दर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया की मुन्सी का पोस्टिंग नहीं होने के कारण चौकीदार से ही मुन्सी का कार्य करवाया जाता है। अगर मुन्सी का पोस्टिंग हो जाता तो चौकीदार को चौकीदार के कार्य में लगा दिया जाता।

रिपोर्टर विजय कुमार