पैसा लेनदेन को लेकर भाजपा नेता के साथ चाकूबाजी तीन घायल
लकड़ी नबीगंज (सीवान)ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर बाजार में सोमवार के देर संध्या में पैसा के लेनदेन को लेकर हुई चाकूबाजी में तीन घायल। घायलो को इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में भाजपा नेता राजेन्द्र साह व पुत्र विवेक कुमार,दीपक कुमार साह पिता सरल साह शामिल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है।
तीनों घायल अपने घर मदारपुर से पैसा को लेकर मदारपुर बाजार आए हुए थे। इसी को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया। जबतक लोग बात को समझ पाते कि बाइक सावर युवकों ने चाक़ू से हमला कर घायल कर फरार हो गए।खबर प्रेषित होने तक घायलों के द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था।