Homeदेशबिहार

शहीदों की कुर्बानी बेकार नही जाएगी,मुहतोड़ जवाब देगा भारत-वीरेंद्र ओझा

सैकड़ो की सख्या में कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

बनियापुर (सारण) भारत व चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए जवानों के याद में बनियापुर में जदयू नेता व राज्य परिसद सदस्य वीरेंद्र ओझा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च किया। कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की तथा चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही चीनी उत्पाद के बहिष्कार की आम लोगो से आह्वान किया।ओझा ने कहा कि चीन की कायराना कुकृत्य से देश मर्माहत है।हमारे अमर वीर शहीदों की कुर्वानी बेकार नहीं जाएगी।देश के जांबाज सैनिक चीन को मुहतोड़ जवाब देंगे।हमे देश के सशक्त प्रधानमंत्री का समर्थन करना है।भरोसा रखना है।और सैनिकों का उत्साह बढ़ाना है।कैंडिल मार्च एनएच 331 पर पेट्रोल पम्प से मुख्य बाजार होते हुए माँ गढ़देवी स्थान तक ले जाया गया जहाँ शहीदों की याद में मौन रखकर समाप्त हुआ।कैंडिल मार्च में सोसल डिस्टैसिंग का पालन किया गया।मौके पर मणिभूषण ओझा,लूटन ओझा, कांतु ठाकुर,जब्बार हुसैन, प्रभुनाथ मांझी, मनोज कुमार, श्रीप्रकाश पाण्डेय, धीरज कुमार,रणजीत तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।