Homeदेशबिहारराजनीति

बाढ़ पीड़ितों के बीच युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता किया राहत सामग्री का वितरण

बाढ़ के पानी के कटाव से घर के हुई नुकसान के लिए सरकार पचास हजार रुपया पीड़ित परिवार को दे सुमित कुमार गुप्ता
बनियापुर(सारण)बनियापुर विधानसभा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित परिवारों के बीच पहुचकर युवा नेता सह विधानसभा प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता लगातार कर रहे राहत सामग्री का वितरण।

युवा नेता मशरख प्रखंड के सिवड़ी,देवरिया,चांद बड़वाँ,वरवाघाट आदि गांव में नवा से पहुच कर लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया।राहत सामग्री में उन्होंने ने लोगों के बीच चिउरा मीठा, बिस्कुट का वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने ने बताया कि विपदा के समय लोगों के सामने बहुत ही कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। एक तो किसान अपनी जमापूंजी लगाकर अपने खेतों में फसल लगाए थे जो बाढ़ के पानी में से बर्बाद हो गए है।सरकार को चाहिए कि किसानों के फसल क्षतिपूर्ति का मूल्यांकन कर आर्थिक सहायता करनी चाहिए तथा जिस परिवार का बाढ़ के कटाव से घर का नुकसान हुआ है उन्हें पचास हजार रुपया का मुआवजा दे ताकि उनका घर का निर्माण हो सके।