6,जुलाई से गायब है रतनपुरा का उदय प्रताप उर्फ़ विशाल
रतनपुरा मऊ यूपी उदय प्रताप उर्फ़ विशाल 6जुलाई को सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए अपने निवास रतनपुरा रेलवे कालोनी से निकला .अभी तक अपने घर नहीं लौटा है. बात दे कि उदय प्रताप उर्फ़ विशाल दसवीं का विधार्थी था .वह दसवीं में दो बार फेल भी हो चूका है. यह लड़का लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ का विधार्थी था. गायब होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है.उदय के पिता सत्येन्द्र नारायण रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है . ये तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा है .उम्र 18 वर्ष ,लम्बाई 5″6 ” है रंग गेहूआ, सफ़ेद शर्ट पहना हुआ है. इस संबध में जानकारी 7518650327,8709819664 नंबर पर दे सकते है .