Homeकरियरदेशबिहार

बिहार पारा मेडिकल दूसरे राउंड की काउंसलिंग तिथि रद्द, नौ से दाखिला, आवंटन रिजल्ट चार नवंबर को जारी होगा

पटना:बीसीईसीईबी ने पारा मेडिकल में दाखिला के लिए आयोजित दूसरे राउंड की काउंसिलिंग रद्द करने की पत्र जारी कर जानकारी दी है। पहले 19 से 22 अक्टूबर तक चलने वाली दाखिला प्रक्रिया को रद्द कर समिति ने नई तिथि जारी की गई है। अब दूसरे राउंड के तहत दाखिला 09 से 14 नवंबर के बीच होगा।जबकि दूसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट 04 नवंबर को जारी कर दिया जायेगा। वहीं, आवंटन लेटर चार से 14 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) 2022 के आधार पर सरकारी व निजी पारा मेडिकल (इंटर) व पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तरीय) कोर्स में नामांकन होगा। ड्रेसर के 690, एएनएम के लिए सरकारी कॉलेजों में 4255 व निजी में एएनएम की 2917 सीटें हैं। वहीं, जीएनएम के लिए सरकारी में 1538 सीट व निजी में जीएनएम के लिए 1906 सीटें हैं। वहीं, पारा मेडिकल के अलग-अलग कोर्स में सरकारी में 2795 सीटें हैं।

लेटरल एंट्री के तहत दाखिला के लिए 21 से पंजीयन बीसीईसीईबी ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल एंट्री के तहत नामांकन के लिए मॉपअप राउंड की तिथि जारी कर दी है। राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक कोर्स के द्वितीय वर्ष में नामांकन के लिए मॉपअप राउंड के तहत पंजीयन 21 से 31 अक्टूबर तक करवा सकते हैं। काउंसिलिंग प्रोग्राम चार नवंबर को जारी होगा।

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में चार नवंबर से नामांकन

बीसीईसीईबी ने डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लेटरल एंट्री के तहत नामांकन तिथि जारी कर दी है। इसके साथ बोर्ड ने कोटिवार मेधा सूची भी जारी कर दी है। 25 जुलाई 2022 के आयोजित डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2022 में सफल छात्र चार नवंबर से नामांकन करवा सकते हैं। नामांकन के लिए ऑफलाइन काउंसिलिंग चार से 14 नवंबर तक बीसीईसीईबी के कार्यालय में आयोजित की जायेगी। सभी अभ्यर्थियों का मेधा के अनुसार काउंसिलिंग तिथि व समय बीसीईसीईबी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। पार्षद ने कहा है कि यदि निर्धारित काउंसिलिंग के आधार पर सीट आवंटन प्रक्रिया पूरा नहीं हो सकेगी तो उसे अगले दिन पूरा करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को रुकना होगा। यदि निर्धारित तिथियों से पहले ही उपलब्ध सीटें भर जाती हैं तो सीटों के भर जाने के बाद निर्धारित काउंसिलिंग स्थगित कर दी जायेगी।