Home

टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रोमांचक मैच में भीखमपुर ने एक विकेट से सोंधानी को पराजित कर कप जीता

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर हाट के खेल परिसर में रविवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में भीखमपुर व सोंधानी के बीच खेला गया। मैच में भीखमपुर टीम के कप्तान जमशेद आलम ने टॉस जीतकर सोंधानी टीम के कप्तान पप्पू कुमार को बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया।पहले बलेबाजी करते हुए सोंधानी टीम ने 13.3 ओभर खेल कर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।धर्मेंद चौधरी ने 56 रन का योगदान किया।गेंदबाजी में जमशेद आलम तीन विकेट व आकाश कुमार ने चार विकेट लिए। 179 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए भीखमपुर के खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए 179 रन बना कर एक विकेट मैच जीतकर कप पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।खेल के अंतिम ओभर में सोंधानी टीम को जीत के लिए एक विकेट जरूत थी तो भीखमपुर के टीम को 17 रन का आवश्यकता था। जिसमे भीखमपुर के अंतिम जोड़ी के बलेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत दिलाई।मैच में उपस्थित मुख्यातिथि युवा कांग्रेस नेता सत्यम दुबे व राजद नेता रविन्द्र राय ने विजेता टीम के कप्तान जमशेद आलम को कप देकर सम्मानित किया। मैच में मैन ऑफ टी मैच भीखमपुर टीम के तबरेज आलम को दिया गया जबकि सोंधानी टीम के धर्मेंद्र चौधरी को मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया।मैच का एम्पायर रंजीत चौधरी,दीपू कुमार, स्कोरर रामपाल,कम्टेटर मनोज मधुकर,नौसाद अली,अजय कुमार,इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी,जिला परिषद 40 के प्रत्यासी अमिताभ कुमार,मनान अली,दिनेश शर्मा,सुरेश यादव,अजहर सोनू,कुनाल सिंह,अजय सोनी ,मंटू अली,बाबी देवल सहित हजारों लोग उपस्थित थे।