ओम प्रकाश कुशवाहा को दी गई भावभीनी श्रध्दांजलि
चीनी हमले मे शहीद जवानों व अभिनेता सुशांत को भी दी गई श्रद्धांजलि
वैशाली जिला कुशवाहा संघ ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
कुशवाहा के व्यक्तित्व व विचारों पर वक्ताओं ने डाले प्रकाश
हाजीपुर(वैशाली)वैशाली जिला कुशवाहा संघ परिसर में संघ के द्वारा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी ओम प्रकाश कुशवाहा के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।सभा की अध्यक्षता संघ के वरीय उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह व संचालन महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव पंछी लाल राय ने कहा कि ओम प्रकाश कुशवाहा सरल व्यक्ति व राजनीतिक जीवन में सभी को समान रूप से स्नेह देने वाले थे।उनके विचारों एवं कार्यों को सभी लोगों को अपने जीवन में उतारने चाहिए।वहीं प्रसिद्ध चिकित्सक नन्द किशोर सिंह ने कहा कि आर्थिक अभाव के बावजूद उन्होंने अपने परिवार के सभी लोगों को पूर्ण शिक्षित बनाते हुए सामाजिक व राजनीतिक दायित्वों को बखूबी निभाया जो काफी महत्वपूर्ण है।इनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।सभा को संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बनफूल,उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंह,भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह,वैश्य महासभा के नेता रामा नंद गुप्ता,मोहम्मद मुश्ताक अहमद, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह,प्रदीप कुशवाहा,सुरेश पटेल,जय किशोर सिंह,संजय कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह,राजीव कुशवाहा,डॉक्टर रवीन्द्र प्रसाद सिंह,पप्पू कुशवाहा,प्रवीण कुमार,संजय दादा आदि समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया और श्रद्धांजलि दी।वहीं चीनी हमले में मारे गए शहीद जवानों व बिहार के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत को भी सभी ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता