Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

विश्वकर्मा समाज का अभिषेक ने कैट क्वालीफाई कर देश में समाज का नाम रौशन किया,लगा बधाई देने वालो का लगा तांता

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव के रामनरायन शर्मा का पोता व श्रीराम शर्मा का पुत्र अभिषेक शर्मा ने 2020 कैट की परीक्षा पास कर विश्वकर्मा समाज का मान बढ़ाने का काम किया है।कैट क्वालीफाई करने के बाद अभिषेक का मैनेजमेंट की पढाई के लिए नामांकन होगा ।इसकी सूचना देते हुए छोटे दादा श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि अभिषेक की शुरुआत की शिक्षादीक्षा असम के न्यू बोगाईगांव के केंद्रीय विद्यालय से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में जिला टॉपर हुआ था। इसके बाद इन्होंने ने आईआईटी क्वालीफाई किया था लेकिन रैंकिंग अच्छी नहीं होने के कारण बिट्स पिलानी से बीटेक कर केम्प जेर्मनि कम्पनी में नौकरी करते हुए कैट 2020 क्वालीफाई कर परिजनों का नाम रौशन करने के साथ साथ देश में समाज का मान बढ़ाया है।इसकी सूचना मिलते ही दादा कृष्णा शर्मा,कन्हैया शर्मा ने अभिषेक को बधाई देते हुए कहा की बचपन से पढ़ने लिखने के प्रति समर्पित था जिसका परिणाम सबके सामने है।वही बधाई देने वाला में सरपंच श्रीमती संजू देवी,श्रीकांत शर्मा,बहन श्वेता शर्मा,विजय शर्मा, लालबाबू शर्मा,पत्रकार नागमणि,पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, श्रीनिवास शर्मा,मुखिया जयशंकर भगत,दिनेश शर्मा,डॉ मनोज साहनी ने बधाई देते हुए अभिषेक के उज्ज्वल भविष्य की कमान किए।