होली पर शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन सख्त, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
पकड़ीदयाल(बिहार)जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पकड़ीदयाल थाना में बैठक कर होली पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। छोटी से छोटी घटना पर तुरंत कार्रवाई होगी। पुलिस अफसरों को आसूचना तंत्र मजबूत रखने को कहा गया। किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर बिना जांच के कोई पोस्ट फॉरवर्ड करने पर भी जिम्मेदारी तय होगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लाउडस्पीकर पर द्विअर्थी और अश्लील गाने बजाने पर भी रोक रहेगी। समाज पर गलत प्रभाव डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।