Homeक्राईमबिहार

अली अख्तर की हत्या मामले में 9 एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

नवीगंज (सिवान)ओपी थाना क्षेत्र के गौरी लकड़ी गांव में पुश्तैनी जमीन पर नीव खुदवाकर निर्माण कराने को लेकर हुई मारपीट एक कि मौत के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम।यह घटना बीते शनिवार को शाम की है। अपने पुश्तैनी जमीन पर नीव का  निर्माण  करा रहे अली अख्तर 55  वर्ष पर उनके पड़ोसि बीडीसी सदस्य नूर मोहम्मद और उनके परिजनों ने लाठी-डंडे व इट रोड़े उड़े से हमला  स्थानीय ओपी पुलिस निरीक्षक ध्रुव हाजरा के सामने ही कर दिया था जिसमे घायल हो कर जमीन पर गिर गए थे।

जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मृत के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव पहुंचते ही बारी लकड़ी गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी जमीला खातून अपने पति के शरीर से लिपटकर शिशक कर कह रही थी कि अब हम केकरा सहारे जी अब आखिर हमने और हमारे पति ने किसका क्या बिगाड़ा था कि अल्लाह तला ने ऐसा कर दिया और बेहोश हो जा रही थी। वही मृतक की पुत्री रुखसाना रजिया सुल्ताना, पुत्र इंतजार आलम ,मुमताज आलम, सलाउद्दीन, निजामुद्दीन, चचेरा भाई समसुद्दीन अंसारी,बड़ा भाई अकबर अली का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक के परिजनों के चीत्कार से देखने आए लोगों की भीड़ के आंखें नम हो जा रही थी। अली अख्तर के मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है ।

इस घटना के बाद से लोगों में रोष व्याप्त है ।मृतक अली अख्तर परिवार का एकमात्र मुख्य कमाऊ सदस्य था । जिसके सहारे बच्चों और परिवार का भरण पोषण होता था । वह दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक गांव का काफी मृदुभाषी होने के कारण गांव का लाडला और मिलनसार प्रवृत्ति का था। उसके खोने का मलाल लोगों की आंखों से साफ साफ झलक रहा था।अली अख्तर हत्या मामले में उनकी पत्नी जमीला खातून के लिखित आवेदन पर नूरमहमद बीडीसी सदस्य सहित नव लोगों पर नामजद प्रथमिकी दर्ज की गई है। जिसका थाना कांड संख्या 249 /19 है । स्थानीय पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।