Homeबिहार

बारिश के बहाने छात्रों के थाली से मिड डे मील का भोजन गायब

भगवानपुर हाट (सिवान) प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी में बुधवार को छात्रों को खिलाने के लिए दोपह का भोजन नहीं बनाया गया था। जब इस पर छात्र मुस्कान कुमारी,तनु कुमारी,अफरोज अंसारी,ऋतु कुमारी,पार्वती कुमारी,दीपक कुमार व रौशनी कुमारी से बातचीत किया गया तो सभी छात्रों ने बताया कि बारिश होने के कारण खाना नहीं बना है। जबकि सरकार द्वारा छात्रों को विद्यालय में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है।लेकिन विद्यालय प्रबंधन के लापरवाही से छात्रों को समय पर भोजन नहीं मिल रहा है। छात्रों ने यह भी बताया कि विद्यालय में मीनू के अनुसार कभी कभी ही भोजन बनता है।

विद्यालय में शुक्रवार को अण्डा के साथ हरी सब्जी की सलाद खिलाने की मीनू है लेकिन कभी भी सलाद नहीं दिया गया है।आपको बता दे की विद्यालय में चार सौ छापन छात्रों का नमांकन है जबकि मंगलवार को 160 छात्र ही उपस्थित थे। ये तो हुई विद्यालय के नमांकन पंजी में छात्रों नमांकन सूची जबकि सरकार विद्यालयों में दोपहर भोजन के निगरानी के लिए दोपहर एप से निगरानी करती है जिसमें विद्यालय के प्रधान शिक्षक के पटना से फोन आने पर विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति को मोबाइल फोन से बताते है। विद्यालय प्रधान के द्वारा इस विद्यालय में दोपहर एप पर छात्रों का नमांकन  796 है । जबकि 394 छात्रों को उपस्थित व लाभार्थियों सूची में दिखाया गया है। इस प्रकार से विद्यालय के नमांकन पंजी व दोपहर एप से मिलान किया गया तो 340 छात्रों का अंतर पाया गया ।

सरकार मिड डे मील की निगरानी के लिए संकुल समन्वयक को लगाया है। समन्वयक के द्वारा किस प्रकार से निगरानी की जा रही है की बच्चो को पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है ।इस से स्पष्ट हो रहा है कि सीआरसी अपने कर्तव्यो का सही से पालन नहीं कर रहे है ।

छात्रों के भोजन नहीं बनने के सवाल पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने बताया कि एक साल हो गए है लेकिन वरिष्ठ शिक्षक के द्वारा वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है। जबकि इसकी लिखित सूचना वरीय अधिकारियों को दी जा चुकी है।

जब इस संबंध में डीपीओ मिड डे मील से बात करने का प्रयास किया गया तो,मोबाइल रिसीव नहीं हुई

One thought on “बारिश के बहाने छात्रों के थाली से मिड डे मील का भोजन गायब

  • Aryan byahut youth social worker

    मैं आर्यन ब्याहुत गौरी किरण पेज के माध्यम से गौरी किरण न्यूज को देखने वालो को सादर प्रणाम करता हूं ।
    भ्रष्टाचार रोकने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा।

Comments are closed.