Homeदेशहरियाणा

बाला जी सेवा समिति द्वारा लगभाग पांच दिनों से जरुरत मंदों की बीच भोजन बांटा जा रहा है

बहादुरगढ़ छोटूराम नगर वार्ड 11 में श्री बाला जी सेवा समिति के द्वारा लगभाग पांच दिनों से लगातार लॉक डाउन के चलते जो लोग पलायन कर रहे है साथ ही जो लोग शहर में फस गए है वैसे जरुरत मंद लोगो को भोजन कराया जा रहा.आपको बता दे शाम चार बजे से शाम सात बजे तक लगातार सामाजिक दुरी को ध्यान में रखते हुए सभी जरुरत मंद लोगो को भोजन दिया जाता है. इस सम्बन्ध में बाला जी सेवा समिति के अध्यक्ष जुगनू सिंह ने कहा की जरूरत मंद लोगो को मदद कर हमें आत्म संतुष्टि मिलती है.

साथ ही कहा की इस आयोजन में विकास डागर उर्फ़ बब्लू पहलवान का महत्वपूर्ण योगदान है . इसको सुचारू रूप से संचल में मणीरंजन कुमार उर्फ़ आशु के साथ राजेश राय,कमल झा मोनू अवस्थी,अमित सिंह,अशित व बंटी का भी विशेष योगदान है