Homeदेशबिहार

बीपीएससी ने घोषित की पिटी परीक्षा की तिथि, पता कीजिए कब है परीक्षा

आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक करते रहें।

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) ने 67वीं संयुक्त (पिटी) प्रतियोगी परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर यह महत्वपूर्ण जानकारी हाशिल कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आयोग द्वारा 67th Combined Competitive Preliminary Exam 7 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम तय समय के अंदर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले यह प्रतियोगी परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जानी थी। मीडिया खबरों के अनुसार, इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 16 विभागों में कुल 726 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन पिटी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और सकाक्षत्कार के आधार पर किया जाएगा। इस पिटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से भारतीय राजनीति,भूगोल,इतिहास,भारतीय अर्थव्यवस्था, जनरल साइंस और मेंटल एबिलिटी सहित अन्य विषयों से कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं
बीपीएससी 67वीं (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 30 सितंबर 2021 से 5 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।