Homeदेशबिहार

प्रो.(डॉ) लाल बाबू यादव के आवास पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

छपरा (सारण) रंगों का त्योहार होली आ चुका है । मन मैं उल्लास और फिजाओं में मादकता है सब लोग होली का नए ढंग से स्वागत करने को तैयार है परंतु होली के अवसर पर अगर बिहार की परंपरागत धमार फगुआ गायन और उसके साथ जोगीरा आदि नहीं हो तो मजा अधूरा रह जाता है इसी भावना को चरितार्थ करने के लिए प्रो.(डॉ) लाल बाबू यादव कटहरी बाग रोड स्थित आवासीय परिसर में 07.03.20200 को फगुआ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायक रामेश्वर गोप ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ विभिन्न रूपों- शैली में फगुआ की प्रस्तुति की।

उनको साथ देने के लिए जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र राय \ मौजूद रहे। श्रोताओं में बीबी राम नगरा उ वि के प्राचार्य अंसारी जी, शिक्षक सुमन जी, ब्रजकिशोर जी, राजेश जी, रंजीत जी, विश्वजीत सिंह चंदेल,सुदर्शन जी, आत्रेय नंदन,उमेश जी,दिलीप जी आदि, मुखिया वीरेंद्र साह, जिला परिषद के अभियंता दीन दायाल साह, ई सौरभ सन्नी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव, सत्येंद्र जी,नवीन जी, मुक्तेश्वर जी,अर्जुन राय आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।